टेक डेस्क। पिछले काफी समय से ऑनलाइन डाटा लीक होने की खबरें आ रही हैं, जिनमें स्मार्टफोन्स काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं स्मार्टफोन्स से डाटा लीक होने से यूजर्स भी काफी परेशान हैं क्योकिं ज्यादातर यूजर्स अपने स्मार्टफोन में निजी जानकारी रखते हैं। ऐसे में अगर डेटा लिक हो जाए तो सोचिये कितनी बड़ी दिक्कत हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एक और खबर सामने आ रही है जिसमें यह जानकारी दी जा रही है कि एक ऐसा स्मार्टफोन है जिससे यूजर्स की जानकारी को काफी खतरा है। यानी उस स्मार्टफोन में पहले से ही वायरस मौजूद है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि Alcatel के कुछ स्मार्टफोन में पहले से ही वायरस मौजूद हैं। इसमें वायरस प्री-इंस्टॉल्ड ही आए हैं।
वेबसाइट ZDNet की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि Alcatel के स्मार्टफोन्स में Weather Forecast – World Weather Accurate Radar नाम की ऐप प्री-इंस्टॉल्ड है। यह ऐप मालवेयर है। आपको बता दें कि इससे पहले भी एक सिक्योरिटी एजेंसी की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक Alcatel के Pixi 4 और Alcatel A3 Max जैसे सीरीज के स्मार्टफोन्स में यह आप मौजूद है। इस ऐप को TCL ने बनाया है।
Upstream की Secure-D की रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप के जरिए स्मार्टफोन से यूजर की लोकेशन, IMEI नंबर और ई-मेल ID जैसी जानकारियां लीक होती हैं और ये जानकारियां TCL तक पहुंचाई जाती हैं। इस ऐप से सबसे ज्यादा कुवैत, ब्राजील और अफ्रीकी देश प्रभावित है। हालांकि, इस ऐप को अब गूगल प्ले-स्टोर से भी हटा लिया गया है।