इंटेक्स ने लॉन्च किया अपना पॉवरफुल स्मार्टफ़ोन एक्वा S7

दिल्ली। टेक टीम। स्मार्टफ़ोन सेगमेंट में इंटेक्स लागातर बेहतर प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है और अब कंपनी लेकर आई है अपना नए स्मार्टफोन एक्वा S7 इस फ़ोन के साथ इंटेक्स ने एक बार बजट फ़ोन सेगमेंट में हलचल पैदा कर दी है क्योकि फ़ोन में 3GB रैम और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अच्छे फीचर्स है और इसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपए रखी है।

Intex-Aqua-S7

फ़ोन में 5 इंच का 2.5D कर्ड आईपीएस HD डिस्प्ले लगा है। प्रोटेक्शन के लिए ड्रेगन ट्रेल ग्लास दिया हुआ है। इसके आलावा  फ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और  जबकि 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा लगा है। परफॉरमेंस के लिए एक्वा S7 में 64बिट का 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6735 प्रोसेसर दिया  है।

back_view

जबकि ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-T720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। वही यह फ़ोन 3GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जिसमे यूजर को 10GB स्पेस मिलता है और माइक्रो SD कार्ड की मदद से स्टोरेज को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। फ़ोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है। वही यह  फ़ोन 3200mAh बैट्री के साथ है।

Intex-Aqua-S7-1

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम, 4G वॉयस ओवर LTE, ब्लूटूथ 4.0, WiFi, फिगप्रिंट सेंसर, FM रेडियो, 3.5mm ऑडियो जैक लगा है। नया एक्वा S7 रिलायंस जियो वेलकम ऑफर के साथ मिलेगा। फोन को रोज़ गोल्ड, डार्क गोल्ड और शैंपेन कलर वेरिएंट में मिलेगा।