-
फिंगर प्रिंट सेंसर और कीमत 5,599 रुपए
- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 3 जून 2016
इंटेक्स ने अपना बजट स्मार्टफोन क्लाउड स्ट्रिंग HD लॉन्च कर दिया है और ख़ास बात यह है की इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया हुआ है।फ़ोन की कीमत 5,599 रुपए रखी है। फ्लिपकार्ट पर यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध है।
क्या ख़ास है क्लाउड स्ट्रिंग HD में?
यह ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन है जिसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया हुआ है जो की 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ है।जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर बनता है इसके पैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में सैमसंग सेंसर 8MP रियर कैमरा दिया हुआ है जबकि 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए फ़ोन में Cortex A7 1.3 GHz Quad core प्रोसेसर दिया हुआ है। इसके अलावा इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
नया क्लाउड स्ट्रिंग HD एंड्राइड लोलीपॉप 5.1 पर रन करता है। 2200mAh बैट्री के साथ यह फ़ोन 7घंटे का टॉक टाइम और 9 दिन के स्टैंडबाई मोड पर रहता है। कम बजट में अगर एक बढ़िया फ़ोन लेना का विचार है तो इंटेक्स का क्लाउड स्ट्रिंग HD आपको निराश नहीं करेगा।