- बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
एक्वा सीरिज में इंटेक्स ने अपना नया स्मार्टफोन एक्वा रिंग लॉन्च कर दिया है। फ़ोन की कीमत 4,999 रुपय तय की गयी है फ़ोन का लुक्स इसकी ख़ासियत कही जा सकती है। इसके रियर में रिंग डिजाइन में कैमरा दिया हुआ है, फ़ोन ब्लैक कलर में उपलब्ध है। वैसे यह डिजाइन हम आसुस zenfone ज़ूम में देख ही चुके है। कैमरे की बात करें फ़ोन में रियर और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया है। इसके नया एक्वा रिंग में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है जिसे प्रोटेक्ट करता है ड्रैगन ट्रेल ग्लास।
यह ड्यूल सिम 3G फ़ोन है और परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.3GHz का मीडिया टेक MT6580A प्रोसेसर शामिल किया है और इसमें 1GB रैम और 8GB इंटरनल मैमोरी दी गयी है वही माइक्रो SD कार्ड की मदद से मैमोरी को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। एक्वा रिंग एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें का 2450 mAh की बैटरी मिलेगी जो करीब 20 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। यह फोन अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।