नई दिल्ली: बजाज ऑटो की क्रूज़ बाइक अवेंजर ग्राहकों को बेहद पसंद आ रही है। अवेंजर 150 और 220cc इंजन के साथ उपलब्ध है। लेकिन बजाज ऑटो इस बाइक को अब ज्यादा पॉवरफुल बनाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बजाज ऑटो नई अवेंजर को इस साल जुलाई तक लॉन्च कर सकती है ख़ास बात यह है की बाइक अब 400cc इंजन के साथ आएगी। यानी अगर आप दमदार क्रुज़ बाइक की चाहत रखते हैं तो नई एवेंजर 400 आपको पसंद आ सकती है।
इंजन की बात करें तो इस बाइक में 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा जो 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देगा साथ यह 6 स्पीड गियर से लैस होगा। बजाज अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए तक हो सकती है।
लुक्स और डियाइन के मामले में इसमें कोई ख़ास बदलाव शायद ही देखने को मिले। बजाज पहले ही बाइक को नया स्टाइल दे चुकी है। बजाज अवेंजर का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड से माना जा रहा है। देखना होगा भारत में अवेंजर 400 कितनी लम्बी पारी खेलेगी। इस समय बजाज के पास अवेंजर सीरिज में अवेंजर स्ट्रीट 150, 220 और अवेंजर क्रूज़ 220 मौजूद है।