ऑटो डेस्क। होंडा ने भारत में अपनी बाइक ड्रीम युगा का नया अवतार लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में नई ड्रीम युगा की एक्स-शो रूम कीमत 52,741 रुपये रखी गई है। कंपनी ने इसे पहले से ज्यादा फ्रेश करने की कोशिश की है।
इंजन की बात करें तो ड्रीम युगा में 110cc का इंजन लगा है जो 8.31bhp की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4 स्पीड गियर दिए हैं। ड्रीम युगा में 130mm ड्रम ब्रैक के अलावा 240mm फ्रंट डिस्क में भी उलपब्ध है।
नई ड्रीम युगा में होंडा ने नए ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें नए बॉडी कलर रियर व्यू मिरर्स शामिल किये हैं। नई ड्रीम युगा में नया ब्लैक और सनसेट ब्राउन कलर शामिल किया है इसके अलावा इसमें 5 कलर्स का भी ऑप्शन दिया है।
फीचर्स की बात करें तो ड्रीम युगा में मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक लगाई गई है। इसके साथ ही बाइक के फ्रंट में स्टैंडर्ड टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल डुअल सस्पेशन लगाए गए हैं। कंपनी ने बाइक का फ्यूल टैंक 8 लीटर का दिया है।