मारुति की नई सिलेरियो हुई लॉन्च, कीमत 4.15 लाख रुपए से शुरू

कंपनी के मुताबिक 4 साल से भी कम समय में इस कार की 3 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने इस दिवाली पर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अब छोटी कार सिलेरियो का नया अवतार पेश कर दिया है। दिल्ली में नई सिलेरियो की एक्सशोरूम कीमत 4.15 लाख रुपए से शुरू होती है। सिलेरियो के लुक्स में अब नयापन देखने को मिलता है कंपनी ने इसके एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक को बदला गया है, साथ ही इसमें अब पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स भी जोड़ दिए हैं।

कार में नयापन: सिलेरियो के एक्सटीरियर को पहले से ज्यादा स्टाइलिश करने की कोशिश की गई है इसकी फ्रंट ग्रिल में नयापन देखने को मिलेगा। जबकि कैबिन को मॉडर्न टच दिया है। इसके साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

मौजूदा मॉडल से ज्यादा है कीमत: कीमत की बात करें तो मारुति सुजुकी ने सिलेरियो बेस मॉडल LXi ट्रिम की कीमत 4.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है जो कि Vxi (O) CNG वेरिएंट 5.25 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस नए मॉडल की कीमत पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी है।

इंजन में नहीं किये कोई बदलाव: मारुति ने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किये हैं, इसमें पुराना 1.0 लीटर लगा है जो 67PS की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है वही यह 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। कार में ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) ऑप्शन भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक 4 साल से भी कम समय में इस कार की 3 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं।