ज़ेनफोन 3 सीरीज का भारत में बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था और आज इसे लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के मौके पर आसुस की ब्रांड अम्बेसडर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद रही। अपने ब्रांड को लाइफ-स्टाइल से साथ जोड़ते हुए आसुस ने एक फैशन शो भी पेश किया। ज़ेनफोन 3 सीरीज के अंतर्गत तीन नए स्मार्टफोन पेश किये है जिनमें है ज़ेनफोन 3 , ज़ेनफोन 3 डीलक्स, और ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा।
क्या है कीमत ?
ज़ेनफोन 3 की कीमत 27,999 रुपये तय की गयी है जबकि ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा की कीमत 49,999 रुपये रखी है तो वही ज़ेनफोन 3 डीलक्स की कीमत 49,999 है और इसके स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 62,999 रुपये में रखी है।
क्या नया है ज़ेनफोन 3 सीरीज में ?
आसुस ने अपने रेगुलर डिजाइन से हटकर कुछ नया करने की जो कोशिश ज़ेनफोन 3 में की है वो सराहनीय है। तीनो डिवाइस मैटल बॉडी में है जिससे ये फ्रेश और प्रीमियम नज़र आते है। साथ ही बिल्ट क्वालिटी काफी बेहतर है।
ज़ेनफोन 3 में है ये फीचर्स
(ZE520KL 5.2” / ZE552KL 5.5”)
- एलुमिनियम बॉडी
- डिस्प्ले: 5.2 और 5.5 इंच आईपीएस फुल HD डिस्प्ले
- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- 0GHz स्नेपड्रैगन 625, ओक्टाकोर प्रोसेसर
- 3GB/4GB रैम
- 32GB/64GB इंटरनल मैमोरी
- 2TB तक माइक्रो SD सपोर्ट
- 16MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा
- ड्यूल सिम
- Hi-Res ऑडियो
- 2650 mAh बैट्री (5.2”)
- 3000 mAh बैट्री (5.5”)
- USB केबल टाइप C
ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ZU680KL) में मिलेंगे ये फीचर्स
- एलुमिनियम बॉडी
- इनविजिबल एंटीना
- 8 इंच आईपीएस फुल HD डिस्प्ले
- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- 8GHz स्नेपड्रैगन 652, ओक्टाकोर प्रोसेसर
- 4GB रैम
- 64GB इंटरनल मैमोरी
- 23 MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा
- ड्यूल सिम
- Hi-Res ऑडियो
- 4600 mAh बैट्री
- USB केबल टाइप C
ज़ेनफोन 3 डीलक्स (ZS570KL) में ये हैं फीचर्स
- एलुमिनियम बॉडी
- 7 इंच अमोलेड फुल HD डिस्प्ले
- एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो
- 4GHz स्नेपड्रैगन 820/821 ओक्टाकोर प्रोसेसर
- 6GB रैम
- 256GB मैमोरी UFS 2.0 के साथ
- 23 MP रियर और 8MP फ्रंट कैमरा
- ड्यूल सिम
- Hi-Res ऑडियो
- 3000 mAh बैट्री
- क्विक चार्ज सपोर्ट
- USB केबल टाइप C
इतना ही नहीं कंपनी ने ज़ेनफोन 3 लेज़र को भी पेश किया जो की 4GB रैम और 32GB इंटरनल मैमोरी के साथ है। फ़ोन मैटल बॉडी में है इसके अलावा फ़ोन में 13MP का रियर कैमरा दिया है। इसमें blur फ्री विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है। फ़ोन की कीमत 18,999 रुपए रखी है।साथ ही आसुस बुक 3 और आसुस ट्रांसफॉर्मर 3 प्रो को भी लॉन्च किया। ये दोनों प्रोडक्ट्स भारत में अक्टूबर महीने में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। इनकी कीमत क्रमशः 1,47,990 और 1,44,990 रुपये है।