-
आसुस का पहला रोबोट Zenbo दुनिया के सामने आया
- टेक न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया
ताइवान में चल रहे Computex 2016 में आसुस ने अपने स्मार्टफोन zenfone 3 सीरिज को लॉन्च किया। इस सीरिज में ZenFone 3, ZenFone 3 Deluxe, and ZenFone 3 Ultra शामिल है। जिस तरह के फीचर्स इन फ़ोन में देखने को मिलते है वो कमाल के है भारत में इन फोन के आने का बड़ी बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है।
ZenFone 3 के अलावा आसुस ने Computex 2016 में ZenBook 3, ransformer 3 Pro (2-in-1 PC), और Zenbo को पेश किया। Zenbo आसुस का पहला रोबोट है जिसने सभी का दिल जीत लिया। आसुस की ZenFone 3 के तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स पर एक नज़र डालते है…
ZenFone 3 के फीचर्स
- 5 इंच Full HD डिस्प्ले
- 16MP कैमरा है
- 4GB तक RAM
- 64GB इंटरनल मैमोरी
- फिंगर प्रिंट सेंसर
- 3000 mAh की बैट्री
- कीमत: 249 अमेरिकी डॉलर
ZenFone 3 Deluxe के फीचर्स
- 5.7 इंच Full HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- फुल मैटल बॉडी
- स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
- सोनी IMX318 सेंसर वाला 23MP का रियर कैमरा
- 6GB RAM
- 128 GB इंटरनल मैमोरी
- 3000 mAh की बैट्री
- ब्लूटूथ 2
- USB 3.0 Type-Cपोर्ट
- क्विक चार्ज 0 सपोर्ट
- कीमत: 499 अमेरिकी डॉलर
ZenFone 3 Ultra के फीचर्स
- 6.8 इंच Full HD डिस्प्ले
- virtual 7.1-channel surround साउंड DTS के साथ
- 23MP कैमरा
- Qualcomm Snapdragon 652 क्वाड कोर प्रोसेसर
- 4600mAh बैट्री
- क्विक चार्ज 0 सपोर्ट
- five-magnet स्टीरियो स्पीकर्स
- Tru2Life+ विडियो टेक्नोलॉजी
- कीमत:479 डॉलर अमेरिकी डॉलर