टेक डेस्क। आजकल आये दिन स्मार्टफ़ोन में आग लगने और बैट्री के फटने की घटना सामने आ रही हैं। सैमसंग नोट 7 के फटने के बाद उसे हवाई सफ़र के दौरान बैन कर दिया था। लेकिन सैमसंग नोट ही नहीं कोई फ़ोन फट सकता। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बाते रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन को फटने सेबचा सकते हैं।
1. जब मोबाइल फोन चार्जिंग पर हो तब न ही कोई कॉल करें और न ही कॉल रिसीव करें, इतना ही नहीं चार्जिंग के दौरान फोन पर कोई काम भी न करें।
2. फोन की बैट्री कभी भी 100% चार्ज न करें। हमेशा 90% तक ही चार्ज करें। इसके अलावा फोन को बार-बार फोन चार्ज करने से बचें।
3. रात में अपने फोन को कभी चार्ज पर लगा कर न छोड़ें क्योकिं फुल चार्ज करने बाद भी फोन को चार्ज पर लगा कर रखने से बैट्री खराब हो सकती है। जिसकी वजह से आपका फ़ोन भी ब्लास्ट हो सकता है।
4. आप जिस कंपनी का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उसी कम्पनी का ही चार्जर को यूज़ करें । नकली चार्जर के इस्तेमाल से हमेशा बचें। क्योकि नकली चार्जर से फोन की बैट्री को काफी नुक्सान पहुँच सकता है।
5. अगर आप अपने फोन को लम्बे समय तक इस्तेमाल नही करना चाहते तो उसे फुल चार्ज करके न रखें, करीब 50% तक ही बैट्री छोड़ दें।
6. फ़ोन को चार्ज करते समय किसी गर्म जगह पर न रखें क्योकि ओवरहीटिंग से भी फोन में ब्लास्ट की समस्या बनी रहती है।
7. अगर आपका फोन अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता तो इसे अल्ट्रा फ़ास्ट चार्जेर से चार्ज न करें क्योकिं नॉर्मल फोन को फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करने से फोन और बैट्री दोनों को भारी नुकसान पहुँच सकता है।
तो ये हैं वो कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप अपने फ़ोन को फटने से बचा सकते हैं।