ऑटो डेस्क। अगर आप Mahindra की Mojo UT 300 खरीदने का प्लान कर रहे हों तो यह एक दम सही समय है। क्योकि इस बाइक पर मिल रहा है भारी डिस्कांउट। देश भर में Mahindra के डीलर इस बाइक पर 40 हजार से 60 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट दे रहे हैं। इतना ही नहीं कंपनी अपने कर्मचारियों को इस बाइक पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है, जोकि इस बाइक की कीमत का आधा है। Mahindra Mojo UT 300 की एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये है। लेकिन याद रहे यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च तक उपलब्ध है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप Mahindra टू- व्हीलर्स से संपर्क कर सकते हैं ।
इंजन की बात करें तो Mojo UT 300 में 294.7cc का सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है। जो 23.1hp का पावर और 25.2Nm टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट में 320 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240 mm डिस्क ब्रेक लगे हैं।

फिलहाल इस बाइक में एबीएस शामिल नहीं किया गया है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी स्टॉक खत्म करने के लिए इस बाइक पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल से सभी 125 सीसी और उससे ज्यादा की क्षमता वाली बाइक्स में एबीएस अनिवार्य हो जाएगा।
Mahindra ने Mojo UT 300 को पिछले साल मार्च में लॉन्च किया था। यह एक शानदार बाइक है और इसकी राइडिंग और हैंडलिंग काफी बढ़िया है कीमत के मामले में यह अपने सेगमेंट की दूसरी बाइक को कड़ी टक्कर देती है, लेकिन शायद इसके डिजाइन की वजह से यह बाइक बिक्री के मामले में शुरुआत से ही इसकी बिक्री काफी सुस्त रही।
बिक्री की बात करें तो तो पिछले 6 महीने में इस बाइक की सिर्फ 94 यूनिट्स ही बिक पाई हैं। भारी डिस्काउंट ऑफर को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि स्टॉक खत्म होने के बाद कंपनी इसे बंद कर सकती है।