अप्रैल से शुरू होगी टोयोटा यारिस की बुकिंग, जानिये कीमत

ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2018 में टोयोटा ने अपनी नई मिड-साइज़ सेडान सेगमेंट कार यारिस से पर्दा उठाया था। एक्सपो एक दौरान इस कार को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला था, और अब खबर यह आई है कि टोयोटा नई यारिस की बुकिंग अप्रैल से शुरू करने जा रही है। और उसके बाद मई महीने तक इसे लॉन्च कर दिया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया भर के 120 बाजारों में टोयोटा यारिस को बेच रही है।

जानिये इंजन के बारे में: नई यारिस में 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा जो 108PS की पावर और 140NM का टॉर्क देगा है, साथ ही इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। टोयोटा यारिस दो वेरिएंट वी और वीएक्स में मिलेगी।

जानिये इसके सेफ्टी फीचर्स: सेफ्टी के लिहाज से यह एक बेहतर कार साबित हो सकती है क्योकिं इसमें 7 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलेंगे, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और ऑल डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स की भरमार होगी।

मुकाबला होगा तगड़ा: टोयोटा की यारिस का सीधा मुकाबला हुंडई की वरना, मारुति सुजुकी सियाज और होंडा सिटी से होगा। नई यारिस की अनुमानित कीमत 10 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।