अगर चला रहे हो गाड़ी तो इन बातों का रखें ध्यान

नई दिल्ली ।ऑटो डेस्क। आजकल शहरों में डेली इतना ज्यादा ट्रैफिक रहने लगा है कि ड्राइव/राइड का मजा ही किरकिरा हो जाता है लेकिन कई बार रोड्स साफ़ और खुले मिल जाते हैं तो ड्राइव करने में मजा आता है। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि एक छोटी सी लापरवाही हादसों को निमंत्रण देती है। इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि ड्राइव करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाइये। ताकि होने वाले हादसों से बचा जा सके।

safedrive_400_300_final_use

हमेशा हेलमेट पहनें :अगर बाइक चला रहे है तो हेलमेट जरूर पहने साथ ही पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट जरूर पहनाएं और हमेशा ISI मार्क वाला हेलमेट खरीदें। अगर आप स्टाइलिश और बेहद मजबूत हेलमेट लेना चाहते है तो स्टीलबर्ड के हेलमेट सही ऑप्शन हैं

रेड लाइट जम्प नहीं करें:अक्सर देखने में आता है कि लोग जल्द बाज़ी के चक्कर रेडलाइट जम्प कर जाते हैं जोकि बिलकुल गलत है ऐसे में बड़ी दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक नियमों का पालन कीजिये और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।

शराब पीकर गाड़ी कभी न चलायें :शराब पीकर गाड़ी चलाना बेहद खतरनाक साबित होता है। क्योकिं शराब में अल्कोहल होने की वजह से इंसान अपने होश खो देता है और साथ ही गाड़ी पर भी कण्ट्रोल नहीं हो पाता ऐसे में एक्सीडेंट होने के चांस बहुत ज्यादा रहते है इसलिए शराब को अपने से दूर रखें और अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो सकता है।

फोन पर बात करने से बचें :गाड़ी चलाते समय फोन का इस्तेबमाल न करे। और न ही कोई पढ़े या लिखें। अगर बहुत जरूरी हो तो गाड़ी को किसी सु‍रक्षित जगह खड़ी कर मोबाइल का प्रयोग करे। क्योकिं अक्सर देखने में आया है की लोग डगाड़ी चलाते समय फ़ोन पर बात करने लगते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं।

जिग-जैक गाड़ी न चलायें :जिग- जैक गाड़ी कभी नहीं चलायें इससे दुर्घटना होने के चांस ज्यादा रहते हैं खासतौर पर टू-व्हीलर पर। इतना ही नहीं अगर बाइक स्लिप हुई तो आपके साथ-साथ दूसरों को भी गंभीर चोटें आ सकती है इसलिए सावधानी से बाइक चलायें।